किसानों के लिए पेंशन योजना PM Kisan Pension Yojana Online Apply

PM Kisan Pension Yojana: हर महीने किसान भरें सिर्फ 100 रुपए का प्रीमियम, मिलेगी हजारों में पेंशन किसानों के लिए पेंशन योजना 

हाइलाइट्स

  • इस पेंशन योजना से सरकारी खजाने पर 10,774.5 करोड़ सालाना बोझ पड़ेगा
  • ये स्कीम पूरी तरह से स्वैच्छिक होगी, आधा प्रीमियम किसान और आधा सरकार देगी
  • पहले तीन साल में 5 करोड़ लाभार्थियों को इस योजना के दायरे में लाने का लक्ष्य है

सरकार भी करेगी अंशदान

इस योजना की सबसे खास बात यह है कि सरकार ने कहा है कि इस योजना के तहत वह पेंशन कोष किसान के अंशदान के बराबर ही अपनी तरफ से योगदान करेगी। इस कोष का प्रबंधन भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी/LIC) करेगा।

5 करोड़ लोगों को मिलेगा लाभ

इस योजना को मोदी सरकार ने हाल में मंजूरी दी है। नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली नई सरकार ने मंत्रिमंडल की पहली बैठक में किसानों के लिए एक अलग पेंशन योजना को मंजूरी दी। इसका मकसद पहले तीन साल में 5 करोड़ लाभार्थियों को इस योजना के दायरे में लाना है।

सरकार पर 10 हजार 774 करोड़ रुपए का पड़ेगा बोझ 

इससे सरकारी खजाने पर 10,774.5 करोड़ सालाना बोझ पड़ेगा। नई योजना के बारे में राज्य के कृषि मंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेन्सिंग के जरिए चर्चा के दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों से यथाशीघ्र इसे लागू करने को कहा।


18 से 40 साल के किसान उठा सकते हैं फायदा

एक आधिकारिक बयान के अनुसार तोमर ने राज्यों से 18 से 40 वर्ष की आयु के बीच के किसानों का पंजीकरण करने का आग्रह किया था। इसके अलावा योजना के बारे में जागरूकता के लिए कदम उठाने को कहा।

कौन ले सकता है लाभ 

तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री-किसान पेंशन योजना के तहत लाभार्थी की योजना से जुड़ने के समय औसत उम्र 29 साल है तो उसे 100 रुपए महीने का योगदान देना होगा। इसका मतलब है कि अगर लाभार्थी की उम्र 29 से कम है तो उसे योगदान कम देना होगा, वहीं 29 से अधिक उम्र होने पर उन्हें कुछ ज्यादा योगदान देना होगा।

केंद्र सरकार भी इसमें इतना ही योगदान देगी

किसान प्रधानमंत्री-किसान योजना के तहत प्राप्त लाभ में से सीधे योगदान देने का विकल्प चुन सकते हैं। योजना में किसी भी शिकायत के समाधान के लिए ऑनलाइन निपटान प्रणाली होगी।

यहां करें शिकायत

इस योजना को लेकर किसी भी प्रकार की समस्या के लिए पीएम-किसान हेल्प डेस्क (PM-KISAN Help Desk) के ई-मेल Email (pmkisan-ict@gov.in) पर संपर्क कर सकते हैं। वहां से भी न बात बने तो इस सेल के फोन नंबर 011-23381092 (Direct HelpLine) पर फोन कर सकते हैं।

PM-Kisan Pension Yojana Website

विशेष: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के संबंध में ज्यादा जानकारी के लिए आप उसकी वेबसाइट पर भी जा सकते हैं। वेबसाइट पर जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें pmkisan.gov.in

PM-Kisan Pension Yojana Details

  • यह योजना पूरी तरह से केंद्र सरकार ध्वारा संचालित होगी।
  • इस योजना के लिए केंद्र सरकार ने 3 साल के लिए 10774.50 करोड़ रुपए आवंटित किए है।
  • यह एक स्वैच्छिक और अंशदायी पेंशन योजना है जिसमें 18 से 40 वर्ष की आयु होगी।
  • इस योजना का लाभ छोटे और सीमांत किसानो को मिलेगा।
  • इस योजना का लक्ष्य पहेले तीन सालो मे 5 करोड़ छोटे और सीमांत किसानो को सम्मेलित करने  का है।
  • PM-Kisan Samman Nidhi Yojana के लाभार्थी सीधे ही इस योजना से जुड़ सकते है।
  • लाभार्थी की प्रति माह 3 हजार रुपए की पेंशन प्राप्त होगी।
  • इस योजना के तहत प्रति माह 55 रुपए से 100 रुपए तक की मामूली किस्त जमा करनी होगी।
  • किसान ध्वारा जमा की गई किस्त के बराबर की किस्त सरकार ध्वारा भी जमा की जाएगी।
  • पेंशन पाने वाले व्यक्ति की मृत्यु के पश्चात उसके पति\पत्नी को पेंशन का 50 % हिस्सा प्राप्त होता रहेगा।
  • इस योजना के तहत पेंशन का पूरा कार्यभार LIC of India ध्वारा संभाला जाएगा।
  • Kisan Samman Yojana के लाभार्थी इस योजना से सीधे जुड़कर बीमा-किस्त का भुगतान कर सकते है।

Pradhan Mantri Kisan Pension Yojana Online Form

अभी इस योजना की घोषणा की गई है, जैसे ही यह योजना कार्यरत होती है हम आपको Pradhan Mantri Kisan Pension Yojana Online Form के बारे मे सारी जानकारी प्रदान करेंगे।

यहा पर आपको इस लेख मे हमने PM-Kisan के तहत लागू की गई पेंशन योजना PM-Kisan Pension Yojana के बारे मे सभी जरूरी जानकारी दी है। अगर आपको Kisan Pension Yojana के बारे मे ओर जानकारी चाहिए तो हमे COMMENT के माध्यम से संपर्क करे।

आप Kisan Pension Yojana के इस लेख को अपने मित्रो व अन्य किसान भाइयो के साथ जरूर से साझा (SHARE) करे ताकि वह भी इसका लाभ ले सके।

How to Apply for PM-Kisan Pension Yojana (आवेदन कैसे करे?)

अभी केवल इस योजना की घोषणा की गई है। इसके लिए अभी Online आवेदन की सुविधा उपलब्ध नहीं है।

अधिक जानकारी के लिए आप हमसे जुड़े रहे या हमे COMMENT से संपर्क करे।

  • लेकिन आप अपने नजदीकी CSC सेंटर का संपर्क कर इसकी जांच कर सकते है।

जैसे है सरकार ध्वारा इसको लागू किया जाएगा हम इसकी जानकारी आपको जरूर से साझा करेंगे।

Required Document for PM-Kisan Pension Scheme (जरूरी दस्तावेज़)

  • आधार कार्ड
  • जमीन रेकॉर्ड के 7\12 और 8-A के पत्र
  • बैंक पासबूक
  • राशन कार्ड
  • 2 फोटो

Click Here for More Details

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *