વ્હાલી દિકરી યોજના કઈ તારીખે જન્મેલ દિકરીને લાભ મળશે ?

कक्षा 1 में दाखिला लेने वाली कन्या को 4,000 रुपये और कक्षा-9 में पहुँचने पर 6,000 रुपये की मिलेगी आर्थिक मदद

गांधीनगर, 2 जुलाई 2019 । केन्द्र की मोदी सरकार की किसान सम्मान निधि योजना की तर्ज पर गुजरात सरकार ने ‘व्हाली दीकरी योजना’ शुरू करने की घोषणा की है। इस योजना के तहत राज्य सरकार ऐसी बेटियों को जिनके परिवारों की आय 2 लाख रुपये तक है, उन्हें आर्थिक मदद देगी।

इस “व्हाली दीकरी योजना” के तहत गुजरात प्रदेश की गरीब परिवारों की बेटियाँ शिक्षा से वंचित न रहे इसके लिए इस योजना की शुरुआत की गई है,जिसके अंतर्गत उन्हें प्रोत्साहन राशि के रूप में वार्षिक 4000 रूपये लेकर 6000 रूपये तथा बेटी की उम्र 18 होने पर 1लाख की आर्थिक सहायता दी जायेगी ।

इस योजना के तहत 2 लाख रुपये तक की वार्षिक आय वाले परिवारों की बेटियों को जूनियर केजी और सीनियर केजी के बाद कक्षा 1 में आने पर राज्य सरकार की ओर वार्षिक 4,000 रुपये की आर्थिक मदद देगी। जब बेटी प्राथमिक शिक्षा पूरी करके मिडिल क्लास में कक्षा 9 में आएगी तो उसकी वार्षिक सहायता की रकम बढ़ाकर 6,000 रुपये कर दी जाएगी। इसके अलावा जब बेटी 18 वर्ष की आयु पूरी करेगी तो उसे उच्च शिक्षा के लिये 1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। वित्त मंत्री नितिन पटेल ने इस योजना की घोषणा करते हुए बताया कि इस योजना के लिये राज्य सरकार ने वार्षिक बजट में 133 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। राज्य सरकार ने आँगनवाड़ियों में आने वाले बच्चों को पूरक पोषण उपलब्ध कराने के लिये भी बजट में 751 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है।

उल्लेखनीय है कि पीएम नरेन्द्र मोदी की पिछली सरकार ने लोकसभा चुनाव से पहले अंतरिम बजट में किसानों के लिये वार्षिक 6,000 रुपये की आर्थिक मदद देने वाली किसान सम्मान निधि योजना का ऐलान किया था।

Gujarat Vahli Dikri Yojna 2019 Amount – Application / Registration

The amount to 1st and 2nd daughters of family would be given in the following manner:-


परिवार की पहली और दूसरी बेटियों को निम्नलिखित तरीके से राशि दी जाएगी: –

When Will Assistance be Transferred Details Amount under Vahali Dikri Yojana
Enrollment in Class 1st Early Intervention Part Rs. 4,000
Enrollment in Class 9th Late Intervention Part Rs. 6,000
Attaining 18 years of Age Wedding or Higher Education Rs. 1,00,000

Vhali Dikri Yojna is going to reduce the dropout rate of girls from education and would also prevent child marriage. As soon as the Vahali Dikri Yojana application / registration form are out, we will update it here.

Gujarat Vahali Dikri Yojana Eligibility

 आवेदक Vahali Dikri Yojna के लिए निम्नलिखित पात्रता मानदंड को पूरा करना चाहिए: –

  • आवेदक गुजरात राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • ऐसे परिवार जिनकी वार्षिक आय 2 लाख रूपये से कम है ।
  • योजना का लाभ प्रथम 2 लडकियों को ही मिलेगा ।

Documents Required List for Vahali Dikri Scheme Gujarat

  • आधार कार्ड / Aadhar Card
  • मुलनिवास प्रमाणपत्र / Domicile Certificate
  • जन्म प्रमाणपत्र / Birth Certificate
  • आय प्रमाण पत्र (अधिकतम 2 लाख वार्षिक) / Income Certificate (Upto 2 Lakh Rs Annual)
  • माता-पिता का पहचान प्रमाणपत्र / Parents Identity Proof
  • बैंक खाता पासबुक / Bank Account Passbook
  • पासपोर्ट साइज फोटो / Photo
Vahali Dikari Yojana’, 4000 support when daughter comes first in the class #vhali Dikari Yojana
In the ‘Vahali Dikari Yojana’, the assistance of 4000 will be given when the girl comes first to help families having income of 2 lakh. When it comes to 9th standard, assistance of 6000 will be given. As well as completing 18 years, 1 lakh will be given assistance. A total of 133 crores have been provided in this scheme. 751 crores for supplementary nutrition in Aanganwadi and Rs 376 crores for widow pension and 87 crores for completion plan.
Born After 02 August 2019 
View detail – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *